PM Modi Rally in Dwarka: दिल्ली का नमक खाया है, विकास करके दिखऊंगा : पीएम

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता।  PM Modi Rally in Dwarka: दिल्ली चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की द्वारका रैली में शुरू हो गई है। इस रैली में समर्थकों की भीड़ जुटी है। पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा भी समर्थकों के साथ रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले पीएम ने कड़कड़डूमा में रैली कर विरोधियों को चुनौती पेश की थी। पूर्वी दिल्ली के बाद आज पीएम की रैली द्वारका के सेक्टर 14 के डीडीए ग्राउंड में होने वाली है। मंगलवार को होने वाली रैली के लिए कार्यकर्ता तीन-चार दिन पहले से ही जुटे थे। इधर सुरक्षा के लिहाज से पूरे ग्राउंड को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने कब्जे में ले लिया है। यहां दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।