नई दिल्ली, जेएनएन। India vs Pakistan U19 ICC Cricket World Cup Semi Final Match Live: भारत और पाकिस्तान की युवा टीम के बीच आइसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम के कप्तान रोहैल नजीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच अपनी पकड़ में रखा। भारत ने पाकिस्तान को 172 रन पर समेट दिया।
पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहैल नजीर ने 62 रन और हैदर अली ने 56 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद हारिस ने 21 रन का योगदान दिया। इनके अलावा बाकी के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारत की ओर से सुशांत मिश्रा को 3, कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट, यशस्वी जायसवाल और अथर्व को एक-एक विकेट मिला।